शाहजहां की बेगम मुमताज की क्या थी आखिरी इच्छा? जानिए ये दिलचस्प बात

Ritika
May 25, 2023

5वें बादशाह

शाहजहां मुगल शासक ये 5वें बादशाह थे और मुगलो ने करीब 300 साल तक शासन किया था.

30 साल 18 महीने तक राज किया

शाहजहां ने करीब 30 साल 18 महीने तक राज किया था और शाहजाहां ने ही भारत में कई इमारतों का निर्माण किया है.

प्यार की निशानी

ताजमहल का भी निर्माण शाहजहां ने ही करवाया है जिसे आगर में प्यार की निशानी के तौर पर जाना जाता है.

शाहजहां की तीन रानीयां

शाहजहां की तीन बीबी थी और उनमें से एक थी मुमताज. शाहजहां के लिए सबसे खास थी मुमताज.

19 साल

शाहजहां से शादी के बाद मुमताज को अपना शाही तख्त 'मुहर उजाह' दे दिया था और दोनों 19 साल तक एक दूसरे के साथ रहें.

मुमताज को बेइंतहा प्यार

शाहजहां मुमताज को बेइंतहा प्यार करते थें और दोनों हमेशा साथ में बेहद खुश रहते थें.

मुमताज का निधन

फिर एक दिन 1631 में बुरहानपुर, डेक्कन में मुमताज का निधन हो गया और मुमताज के निधन के बाद शाहजहां ने खुद को एकांत में रख लिया.

मुमताज की इच्छा

मुमताज ने मरते समय शाहजहां के सामने अपनी एक इच्छा रखी और शाहजहां ने भी उस इच्छा को पूरा करने का वचन लिया.

प्यार की निशानी ताजमहल

मुमताज ने अपनी इच्छा में उनके मरने के बाद एक मकबरा बनवाने की इच्छा रखी उसी इच्छा को पूरा करते हुए मुमताज की याद में शाहजहां ने ताजमहल बनवाया.जो दोनों की प्यार की निशानी बन गया है.

VIEW ALL

Read Next Story