आगरा का पंछी पेठा क्यों है खास? जानिए खास बात

Ritika
Jun 01, 2023

पेठ

जब भी आप आगरा जाते होंगे तो वहां का पेठा जरुर खाते ही होंगे और वहां का पेठ सबको काफी पसंद भी होता है.

पेठा की कहानी

पेठा की कहानी शायद ही आप लोग जानते लोगें पेठे की कहानी बेदह ही दिलचस्प है.

ताजमहल से ही हुई थी

ऐसा माना जाता है कि पेठा बनाने की शुरुआत ताजमहल से ही हुई थी.

पंछी लाल गोयल

इस पेठे को बनाने में ताजमहल के ही नूरी गेट में रहने वाले पंछी लाल गोयल ने की थी.

मजदूरों

इस तरह की मिठाई ताजमहल बनाने वाले लोगों के लिए बनाई जाती थी. ताकि मजदूरों को ताकत मिल सके.

ताजमहल

ये पेठा ताजमहल के पास आपको खूब देखने को मिल जाता है.

पेठा खाने में काफी बेहतरीन

ये पेठा खाने में काफी बेहतरीन होता है जिसे एक बार खाने के बाद और खाने का मन करता है.

जगह-जगह पर देखने को मिल जाता है

वहां पर हर जगह-जगह पर देखने को मिल जाता है और यह पेठे के बारे में हर कोई अलग-अलग मत देता है.

तैयार

पेठे को लौकी या सफेद कद्दू की मदद से तैयार किया जाता है और इसको बनाने का तरीका भी काफी अलग होता है.

VIEW ALL

Read Next Story