किंग कोबरा क्यों माना जाता है सांपों का राजा? चौंकाने वाली है वजह

Ritika
Jun 05, 2023

दुनिया का सबसे खतरनाक सांप

जैसा कि आपको पता है कि किंग कोबरा दुनिया का सबसे खतरनाक सांप है.

जहर

किंग कोबरा किसी को काट दे तो इसके जहर से बचना बेहद ही मुश्किल है.

फीट

किंग कोबरा आकार में काफी बड़ा होता है इसका आकार 10 फीट से 12 फीट तक का होता है.

कोबरा कई जगहों पर राज

किंग कोबरा कई जगहों पर राज करते हैं सबसे अधिक उत्तरी भारत में ये पाया जाता है.

जंगलों में ही रहते हैं

किंग कोबरा अधिकतर झाड़ियों जंगलों में ही रहते हैं और शिकार के लिए ही बाहर आते हैं.

फीट

इसकी नजर ओर सापों से काफी अधिक होती है ये लगभग 330 फीट तक देख सकते हैं.

सांपों का राजा

ये इतना खतरनाक है कि ये सापों को ही मारकर खा जाता है इसलिए इसे सांपों का राजा कहते हैं.

जहरीला सांप

किंग कोबरा दुनिया का सबसे जहरीला सांप होता है और इसका जहर 20 लोगों को मार सकता है.

भोजन

किंग कोबरे का भोजन अधिकतर दुसरे सापं ही होते है.

VIEW ALL

Read Next Story