लगातार 3 बार क्लियर की UPSC परीक्षा, पहले IPS फिर नें IAS
Kunal Jha
Nov 08, 2023
अगर भारत की सबसे कठिन परीक्षा की बात करें, तो यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा उसमें सबसे टॉप पर है. इस परीक्षा को पास करना लोहे के चने चबाने के बराबर है.
देश भर के कई लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा को जहां एक बार भी क्लियर नहीं कर पाते, वहीं आईएएस कार्तिक जिवानी ने इस परीक्षा को 3 बार क्रैक करने में सफर रहे हैं.
सिविल सेवा परीक्षा के लिए कार्तिक का अटूट फोकस और उनके समर्पण ने ही उन्हें यह परीक्षा तीन बार लगातार क्रैक करने में मदद की.
बता दें कि कार्तिक शुरू में एक आईपीएस ऑफिसर बनना चाहते थे, लेकिन अपने पहले प्रयास के बाद वह असफल हो गए.
हालांकि, उन्हें यह एहसास हो गया कि अगर उन्होंने पूरी लगन से इस परीक्षा की तैयारी की, तो वह आईपीएस की जगह एक आईएएस ऑफिसर भी बन सकते हैं.
इसके बाद कार्तिक ने अपनी लगन और कड़ी मेहनत से साल 2017 में ऑल इंडिया 94 रैंक हासिल कर ली, जिसके बाद उनका सेलेक्शन IPS के पद के लिए हो गया.
हालांकि, भले ही कार्तिक का सेलेक्शन आईपीएस के पद के लिए हो गया हो, लेकिन उनका लक्ष्य अब भी आईएएस अधिकारी बनना था. इसलिए वह फिर से यूपीएससी परीक्षा में शामिल हुए और एक सेवारत आईपीएस अधिकारी होने के बाद भी ऑल इंडिया 84 रैंक हासिल कर परीक्षा पास कर डाली.
लेकिन किसी कारणवश कार्तिक का सेलेक्शन आईएएस के पद के लिए नहीं हो पाया, जिसके बार उन्होंने फिर से परीक्षा में शामिल होने का निर्णय लिया.
इसके बाद साल 2020 में उन्होंने दोबारा यह परीक्षा पास कर डाली, लेकिन इस बार उन्होंने ऑल इंडिया 8 रैंक हासिल की, जिसके बाद वह अंतत: आईएएस ऑफिसर बन गए.