शूटिंग के बाद क्या होता है हीरो-हीरोइन के महंगे-महंगे कपड़ों का?

Preeti Pal
May 24, 2023

बड़े बजट की फिल्मों में हीरो-हीरोइन के कॉस्ट्यूम्स पर भी खूब जमकर पैसा खर्च होता है

लेकिन बहुत लोगों के मन में ये भी आता है कि आखिर शूटिंग के बाद इन महंगे-महंगे कपड़ों का क्या किया जाता है.

कुछ फिल्में इतनी शानदार, यादगार और ऐतिहासिक होती हैं कि किरदार के साथ-साथ उनके कपड़े भी फेमस हो जाते हैं.

ऐसे में शूटिंग के बाद इन कपड़ों की नीलामी कर दी जाती है. इतना ही नहीं लोग लाखों रुपये खर्च करके भी हैं इन्हें खरीदने के लिए

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म देवदास में माधुरी दीक्षित का हरे रंग वाला लहंगा तीन करोड़ रुपए में बेचा गया.

वहीं, सलमान खान ने फिल्म मुझसे शादी करोगी के गाने जीने के हैं 4 दिन में जिस तौलिया का इस्तेमाल किया वो 1 लाख 45 हजार में बिका था

इसके अलावा कभी-कभी एक फिल्म के डिजाइनर कपड़ों को दूसरी फिल्म में भी इस्तेमाल कर लिया जाता है

हालांकि लीड एक्टर्स को ये कपड़े नहीं दिए जाते, मगर साइड केरेक्टर्स या फिर बैकग्राउंड डांसर को इन्हें शूटिंग के लिए दे दिया जाता है

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म बंटी और बबली में ‘कजरारे' सॉन्ग में ऐश्वर्या राय ने जो लहंगा पहना था उसे फिल्म बैंड बाजा बारात के एक सॉन्ग में बैकग्राउंड डांसर ने पहना था

VIEW ALL

Read Next Story