Amitabh Bachchan कैसे बने एंग्री यंग मैन से रोमांटिक हीरो?

Prachi Tandon
Sep 18, 2023

सदी के महानायक

अमिताभ बच्चन को यूं ही नहीं सदी का महानायक कहा जाता है. अमिताभ ने जितना एक्शन किया है, उतना ही रोमांस भी पर्दे पर दिखाया है.

बन गई थी एंग्री मैन की इमेज

1975 तक लगातार अमिताभ बच्चन ने कई फिल्मों में गुस्सैल और एक्शन से भरे किरदार निभाए. जिसकी वजह से उनकी इमेज एंग्री यंग मैन वाली बन गई थी.

टूटी एंग्री यंग मैन इमेज

यश चोपड़ा की एक फिल्म आई, जिसने बिग बी की इमेज ही बदल दी.

रोमांस का चला जादू

1976 में यश चोपड़ा कभी-कभी लेकर आए, जिसने अमिताभ बच्चन की एंग्री यंग मैन इमेज को तोड़ा.

खूब मिला प्यार

कभी-कभी की रिलीज से पहले मेकर्स को डर था कि जिस एक्टर को लोग एंग्री अवतार में पसंद कर रहे हैं, उसे गाने गाते, कविताएं पढ़ते देख कैसे रिएक्ट करेंगे.

दो गुना हुई कमाई

रिपोर्ट्स की मानें तो 47 साल पहले बनी कभी-कभी का बजट 1.4 करोड़ रुपए था. लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 4 करोड़ की कमाई की थी.

सितारों की फौज

यश चोपड़ा की कभी-कभी में सितारों की फौज थी. फिल्म में राखी, शशि कपूर, वहीदा रहमान, नीतू सिंह, अमिताभ बच्चन जैसे सितारे एक साथ नजर आए थे.

माता-पिता भी आए नजर

बता दें, फिल्म कभी-कभी में अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन और तेजी बच्चन ने भी एक रोल प्ले किया था.

अमिताभ बच्चन की फिल्में

अमिताभ बच्चन ने अपने करियर में 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. बिग बी ने शोले, डॉन, कभी खुशी कभी गम, कुली, दीवार, जंजीर जैसी अनेकों हिट फिल्में दी हैं.

VIEW ALL

Read Next Story