कम बजट, ताबड़तोड़ कमाई, जरूर देखें बॉलीवुड की ये 5 लो बजट हिट्स

Zee News Desk
Dec 13, 2024

भारत में दर्शकों को लुभाने के लिए कई फिल्में बनती हैं जिनका बजट काफी ज्यादा होता है.

कई बार ये फिल्में अपने बजट से कम कमाई कर के फलॉप की लिस्ट में आ जाती हैं.

बॉलीवुड में बहुत सी ऐसी फिल्में भी हैं जो बनी तो कम बजट में है पर कमाई छप्परफाड़ की है.

आज हम आपको बताएंगे ऐसी बॉलीवुड फिल्मों के बारे में जिसने कम बजट में बन कर भी ताबड़तोड़ कमाई की है.

कहानी

8 करोड़ के बजट में बनी विद्या बालन की ये मिस्ट्री थ्रिलर फिल्म ने 104 करोड़ की छप्परफाड़ कमाई की थी.

हिंदी मीडियम

साल 2017 में 14 करोड़ के बजट में बनी इरफान खान की हिंदी मीडियम ने 100 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी.

अंधाधुन

आयुष्मान खुराना सटारर थ्रिलर फिल्म अंधाधुनद 3 करोड़ में बनी थी जिसने 90 करोड़ से भी ज्यादा का कलेक्शन किया था.

बधाई हो

29 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने 221 करोड़ की ताबड़तोड़ कमाई कर के सबको हैरान कर दिया था.

राजी

आलिया भट्ट स्टारर राजी ने 158 करोड़ से भी ज्यादा की कमाई की थी जबकी इसका बजट केवल 35 करोड़ का था.

VIEW ALL

Read Next Story