रियलिटी शोज करना इन सेलेब्स को पड़ा भारी, करियर हुआ बर्बाद!

Prachi Tandon
Sep 19, 2023

शाइनी दोशी

एक्ट्रेस शाइनी दोशी को खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लेना अपने करियर की सबसे बड़ी गलती लगा था.

गौरव चोपड़ा

बिग बॉस में हिस्सा लेने के बाद गौरव चोपड़ा के करियर पर काफी नेगेटिव असर पड़ा था.

तहसीन पूनावाला

कंगना रनौत के शो लॉकअप में हिस्सा लेना तहसीन पूनावाला के लिए भी काफी नुकसानदेह साबित हुआ.

सृष्टि रोड़े

एक्ट्रेस सृष्टि रोड़े ने बिग बॉस में हिस्सा लेने को अपनी सबसे बड़ी गलती माना था.

उमर रियाज

एक्टर और मॉडल उमर रियाज बिग बॉस के बाद डिप्रेशन में चले गए थे. आज भी जब उमर से बिग बॉस को लेकर बात होती है,तो वह सवाल नजरअंदाज कर देते हैं.

कुशाल टंडन

कुशाल टंडनएक्टर कुशाल टंडन भी बिग बॉस में हिस्सा लेने को अपने करियर की सबसे बड़ी गलती मानते हैं.

कोएना मित्रा

एक्ट्रेस अपना खोया स्टारडम पाने बिग बॉस में आई थीं. लेकिन वहां उनकी इमेज और ही खराब हो गई.

कविता कौशिक

एक्ट्रेस कविता कौशिक शो में ऐसे तो लोगों को शांत कराने की बात करती थीं. लेकिन सबसे ज्यादा झगड़े भी उन्हीं के हुए. ऐसे में उनकी इमेज बिगड़ गई.

शिल्पा शिंदे

एक्ट्रेस शिल्पा शिंदे बिग बॉस सीजन 11 की विनर बनने के बाद भी कुछ खास करियर में नहीं कर पाईं. एक्ट्रेस ने बिग बॉस के लिए हिट सीरियल तक छोड़ दिया था.

VIEW ALL

Read Next Story