डायलॉग सुन पकड़ लेंगे सिर

आदिपुरुष के इन डायलॉग्स पर लोगों ने पीटा माथा, सुनकर आपको भी आएगा गुस्सा

Sumit Rai
Jun 17, 2023

आदिपुरुष हुई रिलीज

प्रभाष और कृति सेनन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'आदिपुरुष' रिलीज हो गई है और पहले दिन सिनेमाघरों में फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला.

डायलॉग से निराश फैंस

फैंस के बीच 'आदिपुरुष' का क्रेज तो नजर आया, लेकिन देखने वालों ने फिल्म के डायलॉग सुनकर माथा पीट लिया.

गले से नहीं उतरे डायलॉग

'आदिपुरुष' फिल्म के डायलॉग दर्शकों के गले से नहीं उतर रहे हैं और इस वजह से लोग फिल्म को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. फिल्म में ऐसे-ऐसे डायलॉग हैं जिसे सुनकर आपको भी गुस्सा आएगा.

मेघनाथ का डायलॉग

हनुमान जी के पूंछ में आग लगाने के बाद मेघनाथ कहता है, 'जली ना? अब और जलेगी. बेचारा जिसकी जलती है, वही जानता है.'

हनुमान जी का डायलॉग

मेघनाथ को जवाब देते हुए बजरंगबली कहते हैं, 'कपड़ा तेरे बाप का, तेल तेरे बाप का, आग भी तेरे बाप की और जलेगी भी तेरे बाप की.'

अशोक वाटिका का सीन

जब बजरंगबली अशोक वाटिका में माता सीता से बात कर रहे होते हैं तो रावण का एक सैनिक कहता है, 'ऐ, तेरी बुआ का बगीचा है क्,या जो हवा खाने चला आया. मरेगा बेटे आज तू अपनी जान से हाथ धोएगा.'

अंगद का डायलॉग

रावण के सामने अंगद कहते हैं, ''रघुपति राघव राजा राम बोल और अपनी जान बचा ले. वरना आज खड़ा है कल लेटा हुआ मिलेगा.'

मेघनाथ का डायलॉग

लक्ष्मण पर शेषनाग से हमला करने के बाद मेघनाथ कहता है, 'मेरे एक सपोले ने तुम्हारे इस शेष नाग को लंबा कर दिया. अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है.'

रावण का डायलॉग

एक सीन में रावण भगवान राम पर कमेंट करते हुए कहता है, 'अयोध्या में तो वो रहता नहीं, रहता वो जंगल में है और जंगल का राजा तो शेर होता है. तो वो राजा कहां का रे.'

VIEW ALL

Read Next Story