कौन थी सबसे अमीर मुगल शहजादी? औरंगजेब देता था इतनी तनख्वाह

Ritika
Jun 03, 2023

मुगल साम्राज्य

मुगल साम्राज्य से जुड़े ऐसे कई किस्से हैं जिनका हमें पता भी नहीं होता है.

स्त्रियों को एक से बढ़कर एक वेतन

मुगल सल्तनत में कई शहजादियों और हरम में रहने वाली स्त्रियों को एक से बढ़कर एक वेतन मिलता था.

औरंगजेब करोड़ो में सैलरी देता था

मुगल सल्तनत में एक ऐसी भी शहजादी थी जिसे औरंगजेब करोड़ो में सैलरी देता था.

जहांआरा बेगम

औरंगजेब अपनी बहन जहांआरा बेगम को सबसे अधिक सैलरी देता था.

औरंगजेब को सबसे प्रिय थी

जहांआरा बेगम औरंगजेब को सबसे प्रिय थी और हर समय औरंगजेब उनका वेतन बढ़ाता ही रहता था.

जहांआरा को वेतन

आपको बता दें कि औरंगजेब अपनी बहन जहांआरा को 7 लाख रुपए दिया करता था और इस वेतन को वह बढ़ाता रहता था.

अलग-अलग जगह से वेतन

जहांआरा के पास अलग-अलग जगह से वेतन आता था कहीं से 1 लाख तो कही से 30 लाख.

वेतन को खूब खर्ची करती थी

ऐसा माना जाता है जहांआरा अपने मिले वेतन को खूब खर्ची करती थी और मुगल सल्तनत में सबसे ज्यादा खर्चीली थी.

उपहार

मुगल सल्तनत में सभी महिलाओं को समय से वेतन और हर महत्वपूर्ण मौकों पर उपहार भी देता था.

VIEW ALL

Read Next Story