YouTube से हटेगी पाकिस्तानी वेब सीरीज “बरजख”, जानें इसे लेकर क्यों हो रहा बवाल

Zee News Desk
Aug 07, 2024

बवाल

पाकिस्तानी ड्रामा सीरीज “बरजख” जबसे स्ट्रीम हुआ है तब से पाकिस्तान में बवाल मचा हुआ है.

19 जुलाई

इस शो का पहला एपिसोड 19 जुलाई को आया था जिसके बाद हर हफ्ते नए एपिसोड आ रहे हैं.

ZeeZindagi

पाकिस्तान में इस शो के खिलाफ विरोध होने के बाद ZeeZindagi ने फैसला लिया है कि इस शो को 9 अगस्त को YouTube से हटा दिया जाएगा.

क्यों हुआ विरोध

इस शो का विरोध इसके बोल्ड सीन्स और गे रोमांस की वजह से हो रहा है. इस शो को पूरे पाकिस्तान में ट्रोल किया गया साथ ही फवाद और सनम को भी ट्रोल किया गया.

अदा किया शुक्रिया

ZeeZindagi ने अपने इंस्टा हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि “Zee और बरजख की टीम दुनियाभर के दर्शकों का शुक्रिया अदा करती है, इस शो को लोगों को एक साथ लाने के लिए बनाया गया था.

9 अगस्त

लेकिन पाकिस्तानी आवाम की भावनाओं को देखते हुए हमने इस शो को 9 अगस्त 2024 को YouTube से हटाने का फैसला लिया है. ये फैसला जनता के प्रति हमारे समर्पण को दिखाने के लिया गया है.

दर्शकों का रिएक्शन

इस फैसले के बाद पाकिस्तान की जनता जमकर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही है. कुछ का कहना है कि लोग Fictional Shows को सीरियस क्यों ले लेते हैं?

और बढ़ा विरोध

हाल ही के कुछ पिसोड्स में गे कपल के बीच इंटीमेसी द्खाई गई जिसके बाद से ये विरोध और बढ़ गया. भले ही ये शो हटाया जा रहा है लेकिन भारतीय इस शो को पहले की तरह ही देख सकेंगे.

VIEW ALL

Read Next Story