OTT पर लें पौराणिक कथाओं पर बनी एनिमेटेड फिल्मों का मजा, हर मूवी है आपके बच्चे के लिए खास

Zee News Desk
Sep 03, 2024

Bal Ganesh

यह एनिमेटेड फिल्म हर किसी को अच्छी लगती है. भगवान गणेश के बचपन के साहसिक कारनामों पर आधारित इस फिल्म को देखकर मजा आ जाएगा. फिल्म Hotstar और Amazon Prime Video पर देखी जा सकती है.

Ghatothkach, Master of Magic

भीम और हिडिम्बा के पुत्र घटोत्कच पर आधारित यह एक शानदार एनिमेटेड फिल्म है. इस एनिमेटेड फिल्म को आप Hotstar और Amazon Prime Video पर देख सकते हैं.

Arjun: The Warrior Prince

यह फिल्म महाभारत के महान योद्धा अर्जुन की कहानी बतलाती है. यह फिल्म Amazon Prime Video पर मौजूद है.

Sons of Ram

फिल्म में भगवान राम के पुत्र लव और कुश की कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म को आप YouTube पर देख सकते हैं.

The Legend of Buddha

यह एक शानदार एनिमेटेड फील है जिसमे महात्मा बुद्ध की कहानी दिखाई गई है. फिल्म आप Amazon Prime Video पर देख लें.

Krishna- The Birth

यह फिल्म भगवान विष्णु का कृष्ण के रूप में जन्म लेने की कथा है. यह फिल्म आप Zee5 पर देख सकते हैं.

Hanuman

इस एनिमेटेड फिल्म में हनुमान जी के जन्म से लेकर अबतक की कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म को आप YouTube पर देख सकते हैं.

Ramayana: The Epic

यह फिल्म भी रामायण की कहानी दिखाती है. इस एनिमेटेड फिल्म को आप Zee5 पर फ्री में देख सकते हैं.

VIEW ALL

Read Next Story