'मैं बेटी के साथ गुरुवार से संडे तक रहता हूं'

इमरान खान

ये बात किसी और ने नहीं बल्कि पूर्व एक्टर इमरान खान ने बताई है. जो रिश्ते में आमिर खान के भांजे लगते हैं.

इमरान की बेटी

इमरान खान ने 'जूम' को दिए इंटरव्यू में बेटी को लेकर बातचीत की. उन्होंने बताया कि वह गुरुवार से रविवार तक कोई प्रोफेशनल कमिटमेंट्स नहीं करते.

पूर्व पत्नी

वजह है बेटी इम्यारा. इमरान खान का बेटी से बहुत लगाव है.मालूम हो, इम्यारा उनकी पूर्व पत्नी अंवतिका की बेटी है. अब एक्टर का तलाक हो गया है.

2019 में अलग हो गए

मगर वह बेटी के लिए जान छिड़कते हैं. कुछ समय पहले ही इमरान ने बताया था कि वह अंवतिका मलिक से 2019 में अलग हो गए थे.

इमरान की GF

मौजूदा समय में वह एक्ट्रेस लेखा वाशिंगटन को डेट कर रहे हैं. दोनों लिव-इन में रहते हैं.

बेटी कब साथ होती हैं

लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्होंने बेटी को लेकर रिएक्ट किया. उन्होंने कहा कि गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को बेटी उनके साथ रहती हैं.

चार दिन कोई काम नहीं

इन चार दिन वह कोई भी काम का लोड नहीं लेना चाहते हैं. क्योंकि वह बेटी को पूरा समय देना चाहते हैं.

स्कूल भी लाना-ले जाना

इमरान ने बताया वह बेटी को स्कूल भी लेकर जाते हैं और खाना-पिलाना सब खुद करते हैं.

फिर मां के साथ

फिर सोम, मंगल और बुधवार को बेटी इम्यारा अपनी मां अवंतिका के साथ रहती हैं.

करियर को ब्रेक

पिछले कुछ समय से इमरान खान ने करियर को ब्रेक दिया हुआ है. आखिरी बार वह 2015 में कट्टी बट्टी में दिखे थे.

VIEW ALL

Read Next Story