बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आई बाप-बेटे की ये 10 जोड़ियां
Mridula Bhardwaj
Nov 13, 2023
अमिताभ-अभिषेक बच्चन
फिल्म 'सरकार' में अमिताभ-अभिषेक ने पिता-पुत्र का ही किरदार निभाया था. वहीं 'पा' फिल्म में दोनों ने उल्टा रिश्ता निभाया. यानी अमिताभ बने थे बेटे और अभिषेक पिता.
ऋषि-रणबीर कपूर
फिल्म 'बेशर्म' में रणबीर कपूर के पिता उनके असली पिता ऋषि कपूर ही बने थे. इस फिल्म में रणबीर कपूर की मां नीतू सिंह ने भी अभिनय किया था.
धर्मेंद्र- सनी देओल
यमला पगला दीवाना, अपने और पोस्टर ब्वॉयज इन तीन फिल्मों में धर्मेंद्र अपने बेटे सनी देओल के पिता की भूमिका निभा चुके हैं.
अनिल-हर्षवर्धन कपूर
फिल्म 'थार' में अनिल कपूर और हर्षवर्धन कपूर ने स्क्रीन साझा की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभिनव बिंद्रा पर बन रही बायोपिक में भी अनिल-हर्षवर्धन पिता-पुत्र की भूमिका में दिखेंगे.
राकेश-ऋतिक रोशन
राकेश रोशन ने फिल्म 'कोई मिल गया...' में ऋतिक के पिता की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को राकेश रोशन ने ही डायरेक्ट किया था.
पंकज-शाहिद कपूर
फिल्म 'मौसम' में पंकज कपूर ने शाहिद के पिता की भूमिका निभाई थी. इस फिल्म का लेखन और निर्देशन पंकज कपूर ने किया है.
सुनील-संजय दत्त
फिल्म 'मुन्नाभाई एमबीबीएस' में संजय दत्त के पिता की भूमिका उनके रियल पिता सुनील दत्त ने निभाई थी.
फिरोज-फरदीन खान
फिरोज खान ने अपने बेटे फरदीन खान के साथ फिल्म 'जानशीन' के साथ नजर आए थे. फिरोज खान ने इस फिल्म को डायरेक्ट भी किया था.
जितेंद्र-तुषार कपूर
फिल्म 'कुछ तो है' में जितेंद्र और तुषार कपूर एक साथ नजर आए थे.
विनोद-अक्षय खन्ना
अक्षय खन्ना और विनोद खन्ना फिल्म 'हिमालय पुत्र' में एक साथ नजर आए थे. यह अक्षय खन्ना की डेब्यू फिल्म भी थी.