पवन कल्याण ऐसे हार बैठे थे अन्ना लेजनेवा पर अपना दिल, दिलचस्प है लव स्टोरी

Mridula Bhardwaj
Jun 13, 2024

लव स्टोरी

आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण की लव स्टोरी काफी दिलचस्प है.

अन्ना लेजनेवा से पहली मुलाकात

पवन कल्याण और उनकी तीसरी पत्नी अन्ना लेजनेवा की मुलाकात 2011 में फिल्म 'तीन मार' की शूटिंग के दौरान हुई थी.

रूसी मॉडल और एक्ट्रेस

अन्ना लेजनेवा एक रूसी मॉडल और एक्ट्रेस हैं, जिनसे पहली मुलाकात में ही पवन कल्याण की दोस्ती हो गई थी.

2 साल तक किया डेट

दोस्ती प्यार में बदली और दोनों ने एक-दूसरे को 2 साल तक डेट करने के बाद 2013 में शादी कर ली.

2013 में शादी, 2017 में बेटे का जन्म

पवन कल्याण और अन्ना लेजनेवा ने 2017 में अपने बेटे का स्वागत किया, जिसका नाम मार्क शंकर पवनोविच रखा गया.

पवन और लेजनेवा दोनों की पहले भी हो चुकी शादी

बता दें कि पवन कल्याण की इससे पहले दो शादियां हो चुकी थीं, वहीं लेजनेवा भी एक शादी कर चुकी थीं.

पहली शादी से अन्ना लेजनेवा की बेटी

पहली शादी से अन्ना लेजनेवा के एक बेटी है, जिसे पवन कल्याण ने अपना लिया है और खूब प्यार भी करते हैं.

1997 में हुई थी पवन कल्याण की पहली शादी

वहीं, पवन कल्याण की पहली शादी 1997 में नंदिनी से हुई थी और 2008 में दोनों अलग हो गए थे. पहली शादी से पवन कल्याण के कोई बच्चा नहीं है.

दूसरी शादी से पवन कल्याण के 2 बच्चे

पवन कल्याण की दूसरी शादी 2009 में रेनू देसाई से हुई थी, जिससे दो बच्चे हैं. 2012 में दोनों का तलाक हो गया था.

VIEW ALL

Read Next Story