पॉपुलर एक्ट्रेस हैं अंकिता

अंकिता लोखंडे टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस हैं जो किसी परिचय की मोहताज नहीं. टीवी के अलावा वो फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं

स्पोर्ट्सपर्सन रही हैं अंकिता

लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक्टिंग में आने से पहले अंकिता एक बैडमिंटन प्लेयर थीं.

खेलती थीं बैडमिंटन

दरअसल, अंकिता लोखंडे बेहतरीन बैडमिंट खेलती थीं जिसमें उन्होंने ढेर सारे पदक भी जीते हैं.

एक्टिंग में हुई दिलचस्पी

बाद में अंकिता ने एक्टिंग में करियर बनाने के बारे में सोचा तो वो मुंबई आ गईं. अंकिता ने इंडस्ट्री में आने से पहले नाम बदला.

नाम बदलकर रखा एक्टिंग की दुनिया में कदम

असल में अंकिता का ये असली नाम नहीं है बल्कि उनका नाम तनुजा लोखंडे था. लेकिन बाद में उन्होंने नाम बदलकर इंडस्ट्री में एंट्री ली.

नाम बदलने से चमकी किस्मत

कहा जाता है कि ज्योतिष के कहने पर अंकिता लोखंडे ने नाम बदला था और इसका फायदा भी उन्हें खूब मिला.

पहला शो रहा जबरदस्त हिट

अंकिता का पहला टीवी शो था पवित्र रिश्ता जो जबरदस्त हिट रहा और इस शो ने ही उन्हें रातों रात स्टार बना दिया.

शो पर मिला पहला प्यार

अंकिता को उनका पहला प्यार भी इसी शो में मिला. कोस्टार सुशांत सिंह राजपूत संग उनका रिश्ता कई साल चला.

विक्की जैन संग आईं रिश्ते में

सुशांत से ब्रेकअप के कुछ सालों बाद अंकिता बिजमेसमैन विक्की जैन संग रिश्ते में आईं और 2019 में दोनों ने इसे ऑफिशियल कर दिया.

2021 में की थी ग्रैंड वेडिंग

2021 में अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन संग शादी कर ली फिलहाल दोनों अपने रिश्ते में खुश हैं.

VIEW ALL

Read Next Story