बिग बॉस 17 में धूम मचा रहीं अंकिता

अंकिता लोखंडे इन दिनों बिग बॉस 17 में खूब धूम मचा रही हैं. टीवी की संस्कारी बहू का अब शो में अलग ही रूप देखने को मिल रहा है.

Pooja Chowdhary
Nov 09, 2023

रीयल अंकिता लोगों को आ रही पसंद

हालांकि फैंस को उनका ये अलग सा अंदाज भी खूब पसंद आ रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंकिता कभी एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं.

एयरहोस्टेस बनना चाहती थीं अंकिता

दरअसल, अंकिता का सपना था कि वो हेयरहोस्टेस बनें लेकिन ये सपना पूरा होने से पहले ही अंकिता की किस्मत उन्हें शोबिज की दुनिया में ले आई.

रियलिटी शो ने खोली किस्मत

अंकिता ने इंडिया बेस्ट सिनेस्टार की खोज जैसे रियलिटी शो में हिस्सा लिया था. जहां वो जीत गईं और किस्मत उन्हें एक्टिंग में ले आई.

एक्टिंग में रखा था कदम

हालांकि अंकिता के माता-पिता उस वक्त उनके फैसले से खुश नहीं थे. लेकिन जब उन्हें पवित्र रिश्ता मिला तो वो काफी हिट रहा.

पवित्र रिश्ता से मिली शोहरत

इस शो की बदौलत जहां अंकिता के माता-पिता उनके एक्टिंग करियर से खुश हुए तो वहीं उन्हें खूब फेम मिला.

घर-घर में हुई थीं फेमस

पवित्र रिश्ता शो से अंकिता घर-घर में संस्कारी बहू के तौर पर फेमस हुईं और उस वक्त हर कोई ऐसी ही बहू के सपने देखने लगा था.

तनुजा से बदलकर नाम किया था अंकिता

खास बात ये भी कि एक्ट्रेस का असली नाम अंकिता नहीं बल्कि तनुजा था. लेकिन ज्योतिष की सलाह के बाद उन्होंने नाम बदल लिया.

सुशांत को किया था डेट

इस शो के दौरान ही उनकी नजदाकियां उनके कोस्टार सुशांत सिंह राजपूत के साथ बढ़ी और दोनों कई साल रिश्ते में रहे.

कई साल बाद हो गए थे अलग

हालांकि कई साल डेट करने के बाद दोनों अलग हो गए. हाल ही में बिग बॉस में अंकिता सुशांत को याद कर इमोशनल दिखीं.

VIEW ALL

Read Next Story