शादी को 2 साल पूरे

14 दिसंबर, 2021 को जब रील लाइफ की अर्चना रीयल लाइफ में दुल्हन बनक सामने आईं तो एकटक हर कोई देखता रह गया था.

Pooja Chowdhary
Dec 14, 2023

परियों सी सजी थीं अंकिता

हो भी क्यों ना...शादी के जोड़े में अंकिता किसी हूर की परी से कम नहीं लग रही थीं.

सुनहरे रंग का था जोड़ा

सुनहरे रंग का लहंगा और उस पर दुपट्टे से ढका हुआ दुल्हन का चेहरा. उस साल हुई सभी शादियों में अंकिता का लुक सबसे यूनिक था.

मनीष मल्होत्रा ने किया था डिजाइन

अंकिता लोखंडे ने खुद के इस खास दिन के लिए सब कुछ बेस्ट ही चुना था. लेकिन लहंगा सबसे स्पेशल था.

अंकिता को चाहिए था कुछ यूनिक

ना लाल, ना गुलाबी ना कोई पेस्टल कलर...सिर से पांव तक सुनहरे रंग के जोड़े में अंकिता की एंट्री कमाल की थी.

कई दिनों में बनकर तैयार हुआ था लहंगा

अंकिता का ये ब्राइडल लहंगा डिजाइन किया था फेमस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने. जिसे बनाने में 1600 घंटे लगे थे.

कई कारीगरों की लगी मेहनत

दरअसल, इसे मशीन की बजाय हाथ से तैयार किया गया था. बारीक काम वाला लहंगा कई कारीगरों की मेहनत से तैयार हुआ.

गोल्ड-पर्ल का हुआ काम

कहा जाता है कि इस लहंगे में सोने के क्रिस्टल के साथ-साथ मोती भी लगाए गए थे. साथ ही जरदोजी के काम ने इसकी खूबसूरती को निखार दिया.

खूबसूरती से किया कैरी

ये लहंगा बेहद हैवी था जिसे कैरी करना आसान नहीं था लेकिन अंकिता ने इसे बखूबी संभाला और शादी में रॉयल एंट्री की थी.

बेहद कीमती था अंकिता का ब्राइडल लहंगा

अंकिता लोखंडे के इस लहंगे की कीमत कितनी थी ये फिलहाल रिवील नहीं हुई लेकिन मनीष मल्होत्रा के इस लहंगे की कीमत यकीनन काफी ज्यादा रही होगी.

VIEW ALL

Read Next Story