Anupamaa 06 July: आद्या के सिर आई मुसीबत, क्या बेटी बनेगी अनु-अनुज के मिलन की वजह?
Prachi Tandon
Jul 06, 2024
नया एपिसोड
अनुपमा के नए एपिसोड में अनुज जाने से पहले अनु से बात करने के लिए आएगा.
अनुपमा का गिल्ट
अनुज, अनुपमा से कहेगा कि वह जाने से पहले एक उससे बात करना चाहता था. लेकिन अनुपमा उसे कहेगी कि श्रुति से जाकर बात करे.
अनुज की बात
अनुज उससे कहेगा कि आखिर वह क्यों गिल्ट में है. जो गलती थी हो गई अब क्या दिक्कत है, वह क्यों सााथ नहीं हो सकते.
अनुपमा की वजह
अनुपमा, अनुज से साफ शब्दों में कहेगी कि क्योंकि उनकी बेटी नहीं चाहती है, उनका साथ होना.
अनुज का वादा
अनुज जाने से पहले अनुपमा से कहेगा कि उन्हें अब कोई अलग नहीं कर सकता. वह अभी तो जा रहा है लेकिन वापस लौटकर आएगा.
वनराज
तो वहीं पाखी और तोषू मिलकर वनराज को अनुपमा के खिलाफ भड़काएंगे और कहेंगे कि वह जल्द से जल्द घर डीलर को दे दे.
बापूजी ने सुनी बातें
पाखी और तोषू कहेंगे कि बापूजी बूढ़े हो रहे हैं और वह घर को लेकर इतना बड़ा फैसला नहीं ले पाएंगे. तो वह चुपके से डीलर को घर दे दे और बाद में बापूजी को बताए. यह सारी बातें बापूजी सुन लेंगे.
आद्या बीमार
वहीं यूएस जाने से पहले आद्या को फूड प्वाइजनिंग हो जाएगी. जिससे डॉक्टर उन्हें ट्रैवल करने से मना कर देगी.
क्या होगा नया ट्विस्ट?
अनुपमा, आद्या और अनुज को शाह हाउस ले आएगी. जहां वनराज, आद्या को ताना कसेगा लेकिन अनुज उसे मुंहतोड़ जवाब देगा. अपकमिंग एपिसोड में देखना होगा कि क्या आद्या, अनु और अनुज के मिलन की वजह बनती है?