Anupamaa 15 July: एक्सीडेंट के बाद पलटी अनु-अनुज की जिंदगी, लीप के बाद हुई नई एंट्री; बदली कहानी

Prachi Tandon
Jul 15, 2024

6 महीने का लीप

अनुपमा सीरियल में 6 महीने का लीप दिखाया गया है, जहां पहले ही सीन में अनु वृद्ध आश्रम में दिखती है.

अनुज को याद

अनुपमा पीछे की कहानी याद करती है, जहां अनु और अनुज दोनों का एक्सीडेंट दिखाया जाता है.

अनुज लापता

अनुपमा, अनुज की तस्वीर देख पूछती है कि आप कहां हैं. मैंने सबसे पता किया छोटी हॉस्टल में है लेकिन आपका कुछ नहीं पता चल रहा.

बैसाखी पर आई अनुपमा

फिर अगले सीन में अनुपमा बिस्तर से उठने लगती है तो बैसाखी का सहारा लेती है.

वृद्धाश्रम

सुबह होती है और अनुपमा फिर वृद्धाश्रम के लोगों के लिए पूजा करती है.और अनुज को भी याद करती है.

वनराज की फिटनेस

अनुपमा में लीप के बाद दिखाया जाता है कि वनराज और भी फिट हो गया है और जमकर एक्सरसाइज कर रहा है.

वनराज की सक्सेस

वनराज ने घर की जगह टॉवर बना लिया है और वह बिजनेस में भी अच्छा करने लगा है. लीप के बाद बा भी वापस घर आ गई हैं.

नई एंट्री

वहीं अनुपमा के साथ एक लड़का दिखाया जाता है, जो वृद्धाश्रम में ही रहता है.

अनुज से मुलाकात

अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनु मंदिर जाती है, जहां एक शख्स बांसुरी बजा रहा होता है. वहीं अनु को अनुज की मौजूदगी महसूस होती है.

VIEW ALL

Read Next Story