Anupamaa 16 July: किंजल बनी नई अनुपमा, नए ट्विस्ट में अनुज की खुलेगी कहानी

Prachi Tandon
Jul 16, 2024

नया एपिसोड

अनुपमा के लेटेस्ट में देखने को मिलेगा कि बापूजी, अनु के साथ वृद्धाश्रम में रहते हैं.

पाखी का ड्रामा

जहां एक तरफ वृद्धाश्रम में आरती हो रही होगी, पाखी जोर-जोर से म्यूजिक चला देगी.

बा का खीझ

बा जाकर वनराज के सामने शिकायत करेंगी कि वहां अनपुमा के पास सबकुछ है और यहां इतना बड़ा होकर भी खुशियां नहीं है.

काव्या बनी मॉडल

वहीं टेबल पर मैग्जीन रखी दिखाई जाएगी, जिसमें कवर पर काव्या की फोटो होगी. जिसपर बा नाराज होंगी.

किंजल बनी अनुपमा

काव्या अपने करियर पर, डिंपी और तपिश डांस क्लास पर फोकस कर रहे हैं. ऐसे में घर और बच्चों की जिम्मेदारी किंजल पर आ गई है.

पाखी को गिफ्ट

पाखी कमरे से निकलकर आती है, तो वनराज उसे फूलों का गुलदस्ता देकर विश करता है और फिर डायमंड रिंग भी देता है.

अनुपमा जाएगी मंदिर

वहीं अनुपमा, बापूजी के सामने मंदिर जाने की बात करती है. तो बापूजी उसे कहते हैं कि आज का दिन खास है.

अनुज का हाल

अनुज मंदिर में बड़े बालों और दाढ़ी के साथ बांसुरी बजाता दिखाई देगा.

नया ट्विस्ट

अनुपमा को मंदिर जाकर अनुज के आस-पास होने का अहसास होगा. अब देखना होगा कि आखिर नए ट्विस्ट में अनु-अनुज की मुलाकात कैसे होती है.

VIEW ALL

Read Next Story