Anupamaa 23 June: श्रुति के दिल में बैठा डर, ये शख्स अनुपमा की राह में बिछाएगा कांटे
Prachi Tandon
Jun 23, 2024
नया एपिसोड
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में सभी बच्चे जिद्द करके आद्या को साथ रुकने के लिए कहेंगे. तब काव्या भी अनुज को रुकने के लिए कहेगी, लेकिन श्रुति होटल जाने की बात करेगी.
अनुपमा का शक
अनुपमा को शक होगा कि वनराज कुछ तो टीटू-डिंपी की शादी में गड़बड़ करने वाला है.
करेगी सवाल
अनुपमा सीधा जाकर वनराज से सवाल करेगी कि आखिर वह क्या करने वाला है. और क्यों दूसरों की खुशियां खराब कर रहा है.
वनराज का जवाब
वनराज, अनुपमा को कोई सीधा जवाब नहीं देगा. बल्कि बात को अनुज और उसपर लाकर रख देगा.
वनराज का दिमाग
कमरे में जाकर वनराज प्लान करेगा कि बाकी सब तो ठीक है, लेकिन अनुपमा को उसके प्लान के बारे में नहीं पता चलना चाहिए.
श्रुति का डर
वहीं होटल लौटते समय श्रुति को रास्ते में मिस स्मिथ मिल जाएंगी और वह उससे बात करने लगेंगी. तभी अनुज आ जाएगा और श्रुति घबरा जाएगी.
बोलेगी झूठ
श्रुति अपना सच छिपाने के लिए अनुज से झूठ बोलेगी और कहेगी कि उसने किसी प्रोजेक्ट में साथ काम किया था.
अनुज का शक
अगली सुबह फिर मिस स्मिथ का फोन श्रुति के पास आएगा, जिसे अनुज देख लेगा. अनुज कुछ बोलेगा भी नहीं और श्रुति सफाई देने लगेगी. इससे अनुज को शक हो जाएगा.
नया ट्विस्ट
अनुपमा के नए ट्विस्ट में देखने को मिलेगा कि श्रुति का भंडाफोड़ अनु के सामने हो जाएगा. जिसके बाद एक गेम के दौरान अनु अपने सवालों से श्रुति को घेरेगी.