Anupamaa 24th May: फिर पलट गई अनुपमा की जिंदगी, बेटा बना बर्बादी की वजह

नया एपिसोड

अनुपमा के नए एपिसोड में अनु पूरी कोशिश के साथ फूड क्रिटिक को खुश करने की कोशिश करेगी.

तोषू की चाल

अनुज का फोन सुनने के लिए अनु थोड़ी देर के लिए बाहर क्या जाएगी, तोषू अपनी चाल चल देगा.

बर्बाद की वजह

तोषू फटाफट से जाकर मेन डिश क्रिटिक के सामने रख देगा. जिसमें से कॉकरोच निकल आएगा.

तमाशा

खाने में कॉकरोच देखकर फूड क्रिटिक को गुस्सा आ जाएगा और जमकर तमाशा होगा.

कस्टमर भी भड़के

रेस्टोरेंट में मौजूद कस्टमर भी कॉकरोच की बात सुनकर भड़क जाएंगे और खाना छोड़कर चले जाएंगे.

न्यूज वायरल

साथ ही साथ न्यूज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो जाएगी कि रेस्टोरेंट के खाने में कॉकरोच निकला है.

अनुज

अनुज, आद्या की पार्टी छोड़कर भागा-भागा अनुपमा की मदद के लिए पहुंचेगा.

नहीं होगा फायदा

लेकिन अनुज के आने का भी कोई फायदा नहीं होगा. अनुज और अनु दोनों मिलकर फूड क्रिटिक को समझाएंगे, लेकिन वह नाराज होकर चली जाएगी.

नया ट्विस्ट

नए ट्विस्ट में देखने को मिलेगा कि रेस्टोरेंट कंट्रोवर्सी के बाद इंडिया जाना चाहेगी, लेकिन बा और वनराज उसे मना कर देंगे.

VIEW ALL

Read Next Story