Anupamaa New Twist: अनुपमा वृद्ध आश्रम, तो अनुज पहुंचेगा रिहैब; नया ट्विस्ट है जानदार

Prachi Tandon
Jul 05, 2024

नया प्रोमो

अनुपमा के मेकर्स ने सीरियल का नया प्रोमो सोशल मीडिया पर रिवील कर दिया है. जिसमें पूरी कहानी बदलती दिखाई दे रही है.

नया अवतार

प्रोमो में अनुपमा यानी रूपाली गांगुली का नया अवतार देखने को मिल रहा है. प्रोमो में अनुपमा एक वृद्धाश्रम में दिखाई दे रही है.

अनुज-आद्या को याद

वृद्धाश्रम में बैठी अनुपमा, अनुज और आद्या की फोटो हाथ में लेकर उन्हें याद कर रही होती है.

कपल की शादी

प्रोमो में दिखाया जाता है कि अनुपमा एक बुजुर्ग कपल की शादी कराती है.

मिला आशीर्वाद

वह बुजुर्ग कपल, अनुपमा को आशीर्वाद देता है कि एक सच्चे प्यार को समझने वाला ही एक गुमनाम रिश्ते को नाम दे सकता है.

यादों में खोई

अनुपमा, यह सुनने के बाद एक बार फिर से अनुज की यादों में खो जाती है.

अनुज का अवतार

तो वहीं अनुज का शॉकिंग अवतार देखने को मिलता है. प्रोमो में अनुज बढ़े बाल, बढ़ी दाढ़ी के साथ कहीं बैठा दिखाई देता है.

अनुपमा की याद

तभी वह अपने सामने रखा गुलाब उठाता है और अनुपमा की यादों में खो जाता है.

नया ट्विस्ट

अनुपमा सीरियल के मेकर्स ने एक बार फिर से सीरियल में लीप के साथ-साथ बड़ा ट्विस्ट प्लान कर लिया है, जो पूरी कहानी को बदलने वाला है.

VIEW ALL

Read Next Story