Anupamaa 12th May: श्रुति पर अनु को चुनेगी आद्या, नए ट्विस्ट में दिखेगा एक नया चेहरा

Prachi Tandon
May 12, 2024

नया एपिसोड

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में अनुज और अनुपमा एक साथ डिंपी और टीटू की रस्म में शामिल होंगे.

श्रुति की जलन

एक बार फिर से अनुज और अनुपमा को खुश देखकर श्रुति को जलन होगी.

नया चेहरा

अक्षय तृतीया की पूजा के दौरान नए तोषू का चेहरा रिवील किया जाएगा. तोषू का किरदार अब एक्टर गौरव शर्मा निभाएंगे.

किंजल ने समझाया

तोषू को किंजल समझाएगी कि वह मम्मी से जाकर मिले और उनसे नौकरी की बात करे.

अनुज के घर में पूजा

वहीं अनुज के घर में भी अक्षय तृतीया की पूजा होगी, जहां श्रुति पर आद्या अपनी मां को चुनेगी.

अनु करेगी पूजा

दरअसल, श्रुति पूजा नहीं कर पाएगी. तब पूजा की थाली श्रुति के हाथ से लेकर आद्या, अनुपमा को दे देगी.

श्रुति दिखाएगी नीचा

अनु एक छोटा सोने का सिक्का लाएगी, जिसपर श्रुति ताना कसते हुए कहेगी अगर आप बता देतीं तो हम बड़ा कुछ ले आते.

शादी की जिद्द

फिर श्रुति आद्या का इस्तेमाल करके अनुज के सामने शादी की बात फिर से छेड़ देगी.

नया ट्विस्ट

नए ट्विस्ट में देखने को मिलेगा कि यशदीप, अनुपमा को प्रपोज करने के लिए अंगूठी लाता है. जिसके बारे में अनुज को पता लग जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story