Anupamaa 14th April: मुसीबत में फंसी अनुपमा, नया ट्विस्ट होगा दिलचस्प

पाखी का तमाशा

पाखी की बेटी को बुखार होगा लेकिन वह उसे देखने की बजाए घर से तमाशा करके निकल जाएगी.

अनुपमा का कॉम्पिटिशन

अनुपमा कॉम्पिटिशन में पहुंच जाएगी, लेकिन सेकेंड राउंड मुश्किल होने की वजह से वह घबरा जाएगी.

पहुंचा अनुज

कुकिंग शो शूट की जगह अनुज एक मीटिंग के लिए आएगा, वह अनुपमा को देख उसकी मदद के लिए रुक जाएगा.

अनुज की मदद

अनुपमा को घी का कैन खोलना नहीं आएगा, तब अनुज उसकी मदद के लिए आएगा.

बर्बाद हुआ खाना

घबराहट में अनुपमा के हाथ से घी का डब्बा गिर जाएगा, जिसकी वजह से उसकी डिश भी अधूरी रह जाएगी.

मुसीबत में फंसेगी

अनुपमा को डिश प्रेजेंट करने के लिए कहा जाएगा. लेकिन वह इंग्लिश नहीं बोल पाएगी.

अनुज करेगा मदद

एक बार फिर अनुज आकर अनुपमा की मदद करना चाहेगा.

मिलेगी परमिशन?

लेकिन जज अनुज को परमिशन नहीं देंगे. क्योंकि एक ही बार कंटेस्टेंट को ऑडियंस से मदद लेने की परमिशन थी.

डेंजर जोन

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि डिश प्रेजेंट नहीं कर पाने की वजह से अनु डेंजर जोन में पहुंच जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story