नई मुसीबत में पड़ी अनुपमा, फिर लगेगा रेस्टोरेंट पर ताला? नया ट्विस्ट दिलचस्प

Prachi Tandon
May 15, 2024

नया एपिसोड

अनुपमा के नए एपिसोड में अनु प्रेस कॉन्फ्रेंस करती नजर आएगी.

पर्सनल सवाल

प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुपमा से पर्सनल सवाल पूछे जाएंगे.

तगड़ा जवाब

जिसका अनुपमा ऐसा जवाब देगी कि हर किसी की बोलती बंद हो जाएगी.

अनु-यशदीप

यशदीप प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद अनुपमा से पूछेगा कि क्या उसके फीलिंग्स जाहिर करने से वह दुखी तो नहीं हुई.

अनु का जवाब

अनुपमा कहेगी कि कोई अगर पसंद करता है तो दुखी नहीं होते, बल्कि अच्छा लगता है.

अनुज की जलन

अनुपमा के घर लौटने पर अनुज, यशदीप के प्रपोजल और अनु के जवाब के बारे में पूछता है.

मिला जवाब

अनुपमा बता देती है कि उसने दोस्त रहने के लिए कहा है. यह सुनकर अनुज खुश हो जाता है.

बेटी पर प्यार

फिर आद्या को पीरियड्स आ जाते हैं, जिसके बाद अनुपमा उसपर प्यार लुटाती हुई चीजें समझाती है.

नया ट्विस्ट

वहीं अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में दिखाया जाता है कि अनुपमा के रेस्टोरेंट के बाहर नारे लगाते हैं. और कुछ लोग आकर उसकी ट्राफी ले जाते हैं.

हुई बदनाम

इतना ही नहीं अनुपमा पर देश का नाम बदनाम करने का आरोप लगता है और रेस्टोरेंट पर भी ताला लग जाता है.

VIEW ALL

Read Next Story