क्या साथ आएंगे अनुपमा-अनुज? नया ट्विस्ट होगा दिलचस्प

Prachi Tandon
Apr 17, 2024

रामनवमी सेलिब्रेशन

अमेरिका में अनुपमा और अनुज एक बार फिर रामनवमी सेलिब्रेशन के दौरान मिलेंगे.

अनुपमा के ख्याल

रामनवमी में अनुज को देख अनुपमा को ख्याल आएगा कि जब साथ रहना था तब रह नहीं पाए और अब बार-बार सामने आ जाते हैं.

अनुपमा का कमाल

राम नवमी के फंक्शन में रामलीला करने वाले लोग नहीं आ पाएंगे. तब अनुपमा सब बच्चों से रामलीला करवाएगी.

अनुपमा का सपना

आरती के दौरान अनुपमा सपना देखेगी कि वह अनुज और आद्या के साथ खुशी-खुशी पूजा कर रही है.

अनुज का सपना

अनुज भी वैसा ही सपना देखेगा लेकिन हकीकत में उसके साथ श्रुति होगी.

अनुज-अनुपमा

फंक्शन से निकलने के बाद एक बार फिर अनुज-अनुपमा साथ होने के ख्वाब देखेंगे.

क्या होंगे साथ?

लेकिन अनुज और अनुपमा को जल्द ही अहसास हो जाएगा कि वह ऐसा सपना देख रहे हैं, जो अब पूरा होना मुश्किल है.

लौटी शाह फैमिली

शाह फैमिली अमेरिका से लौटने की तैयारी करेगी. तब अनुपमा और पूरी फैमिली इमोशनल हो जाएगी.

अनुपमा की धमकी

वनराज जाते-जाते अनुपमा को ताना करेगा, लेकिन अनुपमा वापस में वनराज को धमकी देगी कि वह डिंपी की शादी करा दे.

VIEW ALL

Read Next Story