श्रुति को लगी गोली, आद्या ने दी धमकी; क्या करेगी अनुपमा?

कुकिंग शो

अनुपमा कुकिंग शो में विदेशी सब्जियां देख घबरा जाएगी.

फैमिली

फिर अनुपमा को बा-बापूजी, बीजी और यशदीप का ख्याल आएगा.

करेगी कोशिश

जज भी अनुपमा को मोटिवेट करेंगे, जिसके बाद अनुपमा डिश तैयार करेगी.

अपकमिंग ट्विस्ट

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड के प्रोमो में देखने को मिलेगा कि श्रुति को गोली लग जाएगी.

अनुपमा बनी वजह

अनुपमा कहेगी कि गोली पर मेरा नाम लिखा था, वह श्रुति जी को लग गई.

आद्या की धमकी

अनुपमा की बात सुनकर आद्या भड़क जाएगी और कहेगी कि अगर श्रुति को कुछ हो गया तो वह अपनी जान दे देगी.

कसम

अनुपमा आद्या को रोता देख कसम खाएगी कि वह अपनी बेटी की मुस्कान और श्रुति दोनों को वापस लाएगी.

मकसद

अनुपमा कहेगी कि अब यही उसकी जिंदगी का मकसद है.

नया ट्विस्ट

अनुपमा का नया ट्विस्ट खूब दिलचस्प होने वाला है, इसी में क्लियर होगा कि अनुपमा और अनुज क्या कभी साथ हो पाएंगे या नहीं.

VIEW ALL

Read Next Story