जलन में श्रुति बन रही विलेन, तोषू ने कर दी नीच हरकत, जानें नया ट्विस्ट

Prachi Tandon
May 19, 2024

अनु एक्साइटेड

किंजल के प्रमोशन की बात जानकर अनुपमा एक्साइटेड हो जाएगी. और सेलिब्रेट करने किंजल-परी के पास जाएगी.

अनुज की खुशी

किंजल के घर से लौटने के बाद अनु वापस अनुज के घर जाएगी. जहां अनुपमा के आने के बाद अनुज का ध्यान श्रुति से हट जाएगा.

श्रुति की जलन

श्रुति से बात करना छोड़ अनुज, अनु से उसके दिन के बारे में पूछने लग जाएगा.

नई खुशखबरी

अगली सुबह अनुपमा की बड़ी-सी फोटो अखबार में आएगी.

तोषू कूी जलन

वहीं अनुपमा की फोटो अखबार में देख तोषू को खूब जलन होगी.

दोस्तों से झूठ

तभी रेस्टोरेंट में तोषू के दोस्त आ जाएंगे, जिन्हें देख तोषू फटाफट वेटर वाली ड्रेस निकाल देगा.

हेंकड़ी

तोषू अपने दोस्तों के सामने झूठी हेंकड़ी मारेगा कि उसी ने अपनी मां को अमेरिका बुलाया.

यशदीप को नीचा

इतना ही नहीं तोषू अपने झूठ में कहेगा कि यशदीप यहां मैनेजर रखा गया है. असली मालिक वह और उसकी मम्मी हैं.

नया ट्विस्ट

तभी अनुपमा वहां आ जाएगी और तोषू की बातें सुनकर गुस्सा हो जाएगी. अब अनु कैसे तोषू की अक्ल ठिकाने लगाती है यह देखने लायक होगा.

VIEW ALL

Read Next Story