Anupamaa 1st May: अनु के सामने नई मुसीबत, नया ट्विस्ट शानदार

Prachi Tandon
May 01, 2024

अनुज की जलन

अनुज को ऐसा लगेगा कि अनुपमा अब यशदीप के साथ नई जिंदगी शुरू करने जा रही है. ऐसे में उसे जलन होगी.

होगा खुश

फिर जैसे अनुज को पता लगेगा कि अनुपमा सुपरस्टार शेफ में मौका मिलने की बात कर रही थी, तो वह खुश हो जाएगा.

श्रुति की जलन

अनुपमा और अनुज को साथ में बात करते और हंसते देख श्रुति को खूब जलन होगी.

दिखाएगी नीचा

श्रुति दवाई का डब्बा गिरा देगी. अनुज-अनुपमा उसके पास आएंगे, तो वह अनु को नीचा दिखाएगी.

अनु को पता लगा सच

श्रुति दवाई गिरने का बहाना बनाती है. लेकिन अनुपमा को नर्स से पता लग जाता है कि सच क्या है.

अनुपमा की तैयारी

वहीं अनुपमा सुपरस्टार शेफ के लिए बा की डायरी से तैयारी करती है.

अनुज करेगा तारीफ

अनुज, अनुपमा के साथ समय बिताता है और उसकी तारीफ करता है.

आद्या का गुस्सा

आद्या को डायरी के बारे में पता चल जाता है, तो वह गुस्से में अनुपमा की डायरी फाड़ देती है.

तीखा सवाल

दिया, अनुपमा से अनुज-श्रुति और आद्या से जुड़ा तीखा सवाल करती है.

VIEW ALL

Read Next Story