Anupamaa 22nd May: ये शख्स चलेगा गंदी चाल, नए ट्विस्ट में अनुपमा की बदलेगी किस्मत!

नया एपिसोड

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड की शुरुआत मिस्टर गुलाटी और अनु से होती है. जहां मिस्टर गुलाटी, अनु को धमकाते नजर आते हैं.

अनु का जवाब

गुलाटी की बात सुनकर अनुपमा उसे तगड़ा जवाब देती है और कहती वह चाहे उड़े या जो भी करे, उसे क्या करना है.

अनु की खुशी

अनुपमा इस बात से अंजान की आद्या उसे अपनी बर्थडे पार्टी में नहीं बुलाना चाहती, वह खुशी-खुशी डेकोरेशन का सामान लेकर जाती है.

अनुज-अनु

अनुज को अनुपमा अपनी एक्साइटमेंट बताती है. और फिर दोनों मिलकर आद्या के बर्थडे का डेकोरेशन करते हैं.

बनाया केक

अनुपमा केक भी बनाती है और अनुज से कहती है कि वह आद्या को कहे कि उसके पापा ने केक बनाया है.

तोषू

तो वहीं तोषू घर में आधी रात को छिप-छिपकर घुसता है, जिसपर किंजल उससे सवाल करती है.

गंदी चाल

तोषू के चेहरे के उड़े रंग बताते हैं कि वह कुछ खुराफात करके आया है.

बर्बाद होगी अनुपमा

नए ट्विस्ट में देखने को मिलेगा कि फूड क्रिटिक के सामने खाने में कॉकरोच निकल जाएगा. जिसके बाद अनुपमा बर्बाद होगी.

लौटेगी इंडिया

वहीं सबकुछ खत्म होने के बाद अनुपमा सोचेगी कि वह टीटू और डिंपी की शादी में जाए, लेकिन वनराज उसे साफ मना कर देगा.

VIEW ALL

Read Next Story