Anupamaa 23rd May: श्रुति ने आद्या को भड़काया, नया ट्विस्ट दिलचस्प

नया एपिसोड

अनुपमा के नए एपिसोड में आद्या को पता लग जाएगा कि उसके बर्थडे की डेकोरेशन अनुपमा ने भी की है.

गुस्सा हुई आद्या

इसके बाद आद्या अपना आपा खो बैठेगी और गुस्से में सारी डेकोरेशन बर्बाद कर देगी.

श्रुति ने भड़काया

फिर श्रुति बातों ही बातों में आद्या को भड़काएगी कि तुम ऐसे शख्स के लिए नाराज हो रही हो, जिसके कोई तुम्हारी जिंदगी में अहमियत नहीं है.

अनुपमा को घर से निकालेगी

आद्या से अनुपमा के खिलाफ बात करने के बाद श्रुति जाकर अनुज को भी बातें सुनाएगी. और अनु को घर से भेजने के लिए कहेगी.

स्पेशल डे

तो वहीं अनुपमा रेस्टोरेंट में आए फूड क्रिटिक को इंप्रेस करने में लगी रहेगी.

तोषू की गड़बड़

लेकिन तोषू एक कस्टमर से बहस में उलझ जाता है, जिससे फूड क्रिटिक पर गलत इंप्रेशन पड़ता है.

यशदीप

वहीं यशदीप स्पाइस एंड चटनी की नई ब्रांच खोलने के बारे में सोचता है और अनुपमा को सप्राइज देने के बारे में प्लान करता है.

होगी गड़बड़

वहीं अनुपमा सारी चीजें संभाल रही होती है, लेकिन उसे आगे होने वाली गड़बड़ का अंदाजा नहीं होता.

टूटेगा सपना

नए ट्विस्ट में देखने को मिलेगा कि रेस्टोरेंट पर ताला लग जाएगा. और यशदीप भी अनुपमा का साथ छोड़ देगा.

VIEW ALL

Read Next Story