श्रुति पर फूटा अनुज का गुस्सा, तोषू ने कबूला जुर्म; नए ट्विस्ट में आएगा ये चेंज

Prachi Tandon
May 26, 2024

नया एपिसोड

अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में हर कोई यशदीप को समझाएगा कि अनुपमा कि गलती नहीं है. लेकिन यशदीप नाराज ही रहेगा.

श्रुति

तो वहीं अनुज के सामने श्रुति कहेगी कि अनुपमा की गलती की सजा वह तीनों क्यों भुगत रहे हैं.

फूटा अनुज का गुस्सा

श्रुति की यह बात सुनकर अनुज का गुस्सा फूट जाएगा और वह कहेगा कि अनुपमा की कोई गलती नहीं है. वह अपनी अनुपमा को जानता है.

श्रुति को लगा बुरा

अनुज की बातें सुनकर श्रुति को बुरा लगता है और वह अपने कमरे में चली जाती है.

तोषू

तो वहीं घर पर किंजल, तोषू से सवाल करती है. तब तोषू साफ-साफ कहता है कि उसने ही यह किया है.

दिखाई हेंकड़ी

लेकिन साथ ही तोषू कहता है कि दम है तो इस बात को साबित करके दिखाओ.

अनुपमा टूटी

तो वहीं परेशान अनुपमा सड़क पर भटकती है.

खूब रोई

अनुपमा को ख्याल आता है कि उसकी मां पास है. और वह अपना दिल खोलकर रोती है और चिल्लाती है.

नया ट्विस्ट

अपकमिंग ट्विस्ट में देखने को मिलेगा कि अनु इंडिया जाने का सोचती है लेकिन वनराज उसे डिंपी-टीटू की शादी में आने के लिए साफ मना कर देता है.

VIEW ALL

Read Next Story