अनु के सामने तीखा सवाल, क्या टूटेगा अनुज-श्रुति का रिश्ता?

घर में पूजा

अनुपमा सुबह उठकर अनुज के घर में पूजा करेगी.

अनुज खुश

अनुपमा के सुबह घर में पूजा करने से अनुज खुश हो जाएगा.

श्रुति को जलन

अनुपमा के पूजा करने से श्रुति को जलन होगी, लेकिन वह अनुज के सामने कुछ बोल नहीं पाएगी.

अनुपमा की सीख

अनुपमा घर में पूजा को लेकर सीख देगी, जिसपर अनुज उसके साथ रहेगा.

श्रुति-आद्या

लेकिन श्रुति और आद्या, पूजा को लेकर सवाल उठाएंगी क्योंकि उन्हें अनुपमा का उनके घर में पूजा करना पसंद नहीं आया.

आद्या की चिढ़

आद्या बार-बार कोशिश करेगी कि वह अनुज और अनुपमा को दूर रख सके.

आद्या बीमार

अनुज और श्रुति के जाने के बाद आद्या की तबीयत खराब हो जाएगी. तब अनुपमा उसका ध्यान रखेगी.

तीखा सवाल

वहीं अनुपमा से दिया तीखा सवाल करेगी कि अगर अनुज और श्रुति की यह शादी नहीं चली तो आद्या का क्या होगा.

क्या करेगी अनुपमा?

दिया का तीखा सवाल सुनकर अनुपमा परेशान हो जाएगी, क्योंकि उसे दिया की बात सच लगेगी.

VIEW ALL

Read Next Story