Anupamaa 4th May: श्रुति का खौफ, अनुज का सपना; नए ट्विस्ट में अनुपमा करेगी ये

नया एपिसोड

श्रुति को सपना आएगा कि आद्या ने अनुपमा को माफ कर दिया है.

श्रुति का डर

जिसके बाद उसे लगेगा कि आद्या, अनुज और अनुपमा हैप्पी फैमिली बन जाएंगे और उसे अकेला छोड़ देंगे.

अनुपमा का सवाल

वहीं दिया का तीखा सवाल सुनने के बाद अनुपमा, अनुज से शादी को लेकर सवाल करेगी.

अनुज का जवाब

अनुज कहेगा कि आद्या और श्रुति जल्द से जल्द शादी कराना चाहते हैं. लेकिन उसने सोचा नहीं है.

अनुज का सपना

वहीं अगले दिन एक बार फिर अनुज को सपना आता है कि अनुपमा उसकी पत्नी है और वह पत्नी और बेटी के साथ खुशी-खुशी रह रहा है.

अनुपमा का डर

अनुज अपने सपने के बारे में अनुपमा को बताता है. जिसके बाद अनुपमा सोच में पड़ जाती है.

आद्या का गुस्सा

अनुपमा सुबह होते ही आद्या के कमरे में जाती है, लेकिन फिर उसे रुखा रवैया ही मिलता है.

अनुपमा परेशान

आद्या का रुखा रवैया देख, अनुपमा को बीता दिन याद आता है. जब आद्या उसे गले लगाकर मम्मी-मम्मी कर रही थी.

क्या टूटेगा सपना?

वहीं अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि आद्या अपनी मां से बदला लेने और गुस्से में उसकी डायरी फाड़ देगी, जिसमें रैसेपी लिखी थीं.

VIEW ALL

Read Next Story