Anupamaa 8th May: श्रुति का मकसद, गिरगिट की तरह तोषू ने बदला रंग; नया ट्विस्ट मजेदार

नया एपिसोड

अनुपमा की जीत से आद्या चिढ़ जाएगी. लेकिन अनुज समझ जाएगा और वह अनु की डायरी फाड़ने पर आद्या को फटकार लगाएगा.

श्रुति की जलन

श्रुति भी अनुज को अनुपमा के लिए खुश देखकर जल जाएगी.

श्रुति का मकसद

श्रुति साथ में ठान लेगी कि वह अब अनुपमा को घर से बाहर निकाल कर रहेगी.

अनुज से सवाल

इतना ही नहीं श्रुति, अनुज से भी सवाल करेगी कि क्या वह अनुपमा को इस घर से नहीं भेजना चाहता.

अनुज खुश

अनुपमा की जीत के लिए अनुज अकेला ही हलवा बनाकर खुश होता है.

तोषू के रंग

अनुपमा जीत कर घर आती है, तो तोषू केक लेकर आता है और सेलिब्रेट करता है.

अनुपमा समझी

लेकिन अपने बेटे की करतूत को अनुपमा समझ जाती है और सीधा मुद्दे पर आने के लिए कहती है.

मांगे पैसे

तोषू भी बेशर्म होकर अपनी मां से कुकिंग शो की प्राइज मनी मांगता है.

मां की बेइज्जती

पैसे मांगने के लिए तोषू अपनी ही मां की बेइज्जती करता है. लेकिन अनुपमा भी मुंह तोड़ जवाब देती है.

VIEW ALL

Read Next Story