अनुज पर गुस्सा निकालेगी अनुपमा, क्या कहानी लेगी बड़ा मोड़?

Prachi Tandon
Mar 28, 2024

तोषू पहुंचा जेल

अनुपमा पुलिस को तोषू के खिलाफ सबूत देते है, जिसके बाद तोषू को जेल हो जाती है.

तोषू का नाटक

तोषू जेल जाने के बाद भी अपनी गलती का अहसास नहीं करता और बार-बार यही कहता है कि उसने इतनी बड़ी गलती नहीं की है.

वनराज का तमाशा

तोषू को जेल भेजने के बाद अनुपमा घर लौटती है, तो वनराज और पाखी का तमाशा शुरू हो जाता है.

अनुज का कदम

अनुज, अनुपमा की तकलीफ करने के लिए ज्वैलर से बात करता है.

केस होगा खत्म

अनुज ज्वैलर मिस्टर जावेरी से केस और शिकायत वापिस लेने के लिए कहता है.

तोषू की घर वापसी

तोषू जेल से छूटकर वापिस आ जाता है और आते ही अनुपमा को तंज करता है.

अनुपमा का गुस्सा

अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अनुपमा जाकर अनुज पर गुस्सा करती है.

पहुंची ऑफिस

अनुपमा, अनुज से मिलने के लिए ऑफिस पहुंच जाती है और वहां सवालों की बौछार कर देती है.

नया ट्विस्ट

अनुज और अनुपमा आमने-सामने होते हैं, अब देखना होगा कि क्या दोनों हमेशा के लिए साथ हो जाते हैं या फिर हमेशा के लिए अलग.

VIEW ALL

Read Next Story