नई मुसीबत में फंसी अनुपमा, आज के एपिसोड में आएगा ये ट्विस्ट

Prachi Tandon
Apr 18, 2024

अनुपमा इमोशनल

शाह फैमिली के भारत लौटने पर अनुपमा खूब इमोशनल होती नजर आएगी.

वनराज को धमकी

भारत लौटने से पहले वनराज को अनुपमा साफ शब्दों में कहेगी कि वह डिंपी और टीटू की शादी करा दे.

वनराज की चाल

अनुपमा की बात पर वनराज कोई जवाब नहीं देगा. लेकिन अनु समझ जाएगी कि वनराज को दिमाग में कुछ तो चल रहा है.

डिंपी को समझाया

अनुपमा जाते-जाते डिंपी और टीटू को भी समझाएगी कि वनराज का कुछ भी फैसला रहे लेकिन वह अपने कदम पीछे ना खींचे.

कुकिंग शो

कुकिंग शो में अनुपमा के सामने नया चैलेंज आ जाता है, जिसे वह समझ नहीं पाती.

नई मुसीबत

कुकिंग शो में अनुपमा को विदेशी सब्जियां मिलती हैं, जिसे वह समझ नहीं पाती कि वह हैं क्या.

छोड़ेगी शो?

अनुपमा घबराकर कुकिंग स्टेशन से हटने लगती है, तब जज उसे कहते हैं यहां से जाना मतलब शो छोड़ना.

अनुज की प्रार्थन

वहीं पूजा के दौरान अनुज, अनुपमा के लिए प्रार्थना करता है.

क्या होगा अब?

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में देखना होगा कि आखिर कैसे अनु इस मुसीबत से निकलती है.

VIEW ALL

Read Next Story