अनुपमा के सामने नया चैलेंज, श्रुति को छोड़ करेगा मदद?

अनुज का संगीत

अनुज के संगीत में आद्या अपना पूरा गुस्सा तानों में अनुपमा पर निकालेगी.

करेगी हर्ट

आद्या स्टेज पर खड़े होकर पुरानी बातों का जिक्र करके अपनी मां यानी अनुपमा को बहुत हर्ट करेगी.

अनुज रहेगा चुप

सभी मेहमानों के सामने अनुज भी आद्या को चुप नहीं करा पाएगा.

बापूजी देंगे साथ

लेकिन बापूजी आकर अनुपमा का साथ देंगे और उसकी हिम्मत बढ़ाएंगे.

श्रुति रोकेगी

आद्या की स्पीच के बाद अनुज, अनुपमा के पास जाने लगेगा. तभी श्रुति रोक लेगी.

श्रुति की परफॉर्मेंस

श्रुति, अनुज को अपना स्पेशल परफॉर्मेंस दिखाने के लिए रोकेगी.

नया चैलेंज

अगले दिन अनुपमा का कुकिंग कॉम्पिटिशन होगा, जहां उन्हें डिश बनाने के साथ प्रेजेंट भी करना होगा.

अंग्रेजी ने फंसाया

अनुपमा अपनी डिश अंग्रेजी में प्रेजेंट नहीं कर पाएगी, तब सबकुछ छोड़कर अनु की मदद करने पहुंचेगा.

क्या श्रुति को छोड़ेगा?

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में यह देखने लायक होगा कि क्या अनुज-श्रुति की शादी हो जाएगी या अनुज यह रिश्ता तोड़ देगा.

VIEW ALL

Read Next Story