अनुपमा का प्लान सक्सेसफुल, तोषू को घसीट ले गई जेल

Prachi Tandon
Mar 27, 2024

तोषू आया वापस

वनराज के फोन के बाद तोषू होली पार्टी के दौरान लौट आता है.

अनुपमा का प्लान

अनुपमा ने प्लान बनाया होता है कि वनराज पर इमोशनली दबाव बनाकर तोषू को वापस बुलाया जाएगा.

होली पार्टी में तमाशा

होली पार्टी में तोषू आ जाता है, जिसके बाद जमकर तमाशा होता है.

तोषू करेगा जुर्म कबूल

सरेआम तोषू कबूल करेगा कि उससे गलती हो गई और वनराज ने उसे भागने में मदद की थी.

वनराज का तमाशा

जब अनुपमा, तोषू को जेल ले जाने लगेगी तब वनराज ड्रामा करेगा और अनु को रोकने की कोशिश करेगा.

अनुज को बीच में घसीटा

वनराज, अनुपमा को रोकने के लिए अनुज और उसकी बेटी आद्या को भी बीच में घसीट लाएगा.

वनराज को धमकी

वनराज का तमाशा देख, अनुपमा धमकी देगी कि अगर वह रास्ते से नहीं हटा तो वह पुलिस से कहेगी कि वह एक क्रिमिनल की मदद कर रहा है.

तोषू का ड्रामा

तोषू बार-बार माफी मांगेगा, लेकिन अनुपमा माफ नहीं करेगी.

पहुंचाया जेल

अनुपमा अपनी साड़ी के पल्लू से तोषू को बांधकर पुलिस स्टेशन लेकर जाएगी.

VIEW ALL

Read Next Story