अनुज की एक गलती पड़ी भारी, जेल से बाहर आकर तोषू ने दिखाए रंग

Prachi Tandon
Mar 29, 2024

अनुज ने की मदद

अनुज मिस्टर जावेरी से बात करके तोषू का केस वापस करा देता है.

बेल पर आया तोषू

अनुपमा के जेल भेजने के बाद एक ही रात में तोषू बेल पर घर लौट आता है.

तोषू के तेवर

इतना ही नहीं घर लौटते ही तोषू अपनी मां को खरी-खरी सुनाता है.

अनुपमा को पता लगा सच

तोषू फिर बताता है कि आपने मदद नहीं की लेकिन पराए लोगों ने मदद की. अनुज के कहने पर मिस्टर जावेरी ने केस वापस ले लिया.

अनुज से मिली

तोषू के घर आने के बाद अनुपमा सीधा अनुज से मिलने पहुंच जाती है.

शिकायत करेगी

अनुपमा फिर अनुज के सामने नाराजगी दिखाती है कि आखिर उसने तोषू की मदद क्यों की.

दिल की बात

अनुज बातों-बातों में दिल की बात कह देता कि आज भी वह उसे तकलीफ में नहीं देख सकता है.

यशदीप के पास पहुंची

अनुज के यहां से निकलने के बाद अनुपमा जाकर पूरी बात यशदीप को बताती है.

रेस्टोरेंट होगा बंद

फिर यशदीप जैसे ही रेस्टोरेंट के बारे में बताने लगता है, तभी विक्रम आ जाता है और फिर बात अधूरी रह जाती है.

VIEW ALL

Read Next Story