Anupamaa Spoiler: श्रुति ने रखी शर्त, अनु का एक्स पति को जवाब

Prachi Tandon
Apr 06, 2024

अनुपमा की केयर

एपिसोड की शुरुआत में अनुपमा, अनुज को आध्या का ध्यान रखने के लिए कहेगी.

अनुपमा का हाथ

वहीं डॉक्टर, अनुपमा को कह देगी कि वह चोट की वजह से कोई काम नहीं कर सकती.

वनराज का गुस्सा

वनराज, पाखी को ट्रैक करके उसे ढूंढकर घर ले आएगा.

लगाएगा क्लास

वनराज को पता लगेगा कि पाखी ने अपनी बेटी के नाम की एफडी भी खर्च कर डाली है.

अनुपमा की हिम्मत

टूटे हाथ के बावजूद अनुपमा कॉम्पिटिशन में दूसरे हाथ से काम करने के बारे में सोचेगी.

श्रुति की शर्त

लेकिन तभी श्रुति वहां आ जाएगी और अनुपमा को उसकी शादी की केटरिंग करने के लिए कहेगी.

क्या करेगी अनुपमा?

तब अनुपमा, यशदीप को श्रुति-अनुज की शादी की केटरिंग का ऑर्डर लेने के लिए कहेगी.

डिंपी-टीटू होंगे अलग

तो वहीं डिंपी, टीटू से ब्रेकअप कर लेगी और उसे आगे बढ़ने के लिए कहेगी.

अनुपमा का जवाब

नए एपिसोड में देखेंगे कि अनुज बेस्ट विशेज देने के लिए अनु के पास जाता है लेकिन अनुपमा उसे कहती है कि अपनी शादी पर ध्यान दे.

VIEW ALL

Read Next Story