तलाक के बाद, इन सितारों ने उम्र को किया नजरअंदाज, चुने खुद से छोटे पार्टनर

मलाइका अरोड़ा

अरबाज खान से अलग होने के बाद मलाइका अरोड़ा 12 साल छोटे अर्जुन कपूर को डेट कर रही हैं.

अर्जुन रामपाल

मेहर जेसिया से तलाक लेने के बाद अब अर्जुन रामपाल 15 छोटी गर्लफ्रेंड गैब्रिएला डिमेट्रेड्स के साथ लिव-इन में रहते हैं.

अरबाज खान

मलाइका से तलाक के बाद अरबाज खान ने 23 साल छोटी शूरा खान से शादी की है.

सैफ अली खान

अमृता सिंह से तलाक के बाद सैफ अली खान ने 10 साल छोटी करीना कपूर को हमसफर चुना.

ऋतिक रोशन

सुजैन खान से अलग होने के बाद अब ऋतिक रोशन 12 साल छोटी सबा आजाद को डेट कर रहे हैं.

मिलिंद सोमन

फ्रांसीसी एक्ट्रेस मायलेन जैम्पानोई से तलाक लेने के बाद मिलिंद सोमन ने 26 साल छोटी अंकिता कोंवर से शादी की.

संजय दत्त

रिया पिल्लई से तलाक के बाद संजय दत्त ने 19 साल छोटी मान्यता दत्त के साथ सात फेरे लिए.

धर्मेंद्र

धर्मेंद्र ने अपनी पहली पत्नी प्रकाश कौर को तलाक दिए बिना ही 13 साल छोटी हेमा मालिनी के साथ दूसरी शादी की.

कबीर बेदी

2005 में तीसरी पत्नी को तलाक देने के बाद कबीर बेदी ने 2016 में 23 साल छोटी परवीन दुसांज के साथ शादी की.

VIEW ALL

Read Next Story