जब इस एक्टर के 'सबसे बड़े रोल' ने ही खराब कर दिया उनका करियर

Mridula Bhardwaj
Jun 05, 2024

सुपरस्टार

अपने इस पौराणिक शो के बाद यह एक्टर सुपरस्टार बन गया था, लेकिन फिर भी सालों तक उन्हें काम नहीं मिल पाया.

मेरठ से लोकसभा चुनाव 2024

हम बात कर रहे हैं मेरठ से लोकसभा चुनाव 2024 जीतने वाले अभिनेता अरुण गोविल की.

'रामायण' में भगवान श्रीराम का किरदार

रामानंद सागर की 'रामायण' में भगवान श्रीराम का किरदार निभाने के बाद अरुण गोविल रातोंरात स्टार बन गए थे.

अरुण गोविल के फैन

अरुण गोविल जहां भी जाते फैन्स की भीड़ लग जाती और लोग उनकी पूजा करने लगते, चरणों में गिर जाते.

करियर में बड़ा रोड़ा

हालांकि, अरुण गोविल का यह रोल उन्हीं के करियर में बड़ा रोड़ा साबित हुआ.

टाइपकास्ट

2022 में कपिल शर्मा शो के दौरान अरुण गोविल ने कहा था कि वह इस रोल के बाद टाइपकास्ट हो गए थे.

रामायाण हर दिन कोई नहीं बनाता

उन्हें सिर्फ भगवान राम या विष्णु जैसे रोल ऑफर हो रहे थे और रामायाण हर दिन कोई नहीं बनाता.

लगभग कोई काम नहीं

रामायण के बाद तकरीबन 14 सालों तक अरुण गोविल के पास लगभग कोई काम नहीं था.

आर्टिकल 370

इसके बाद अरुण गोविल को बहुत कम ही काम मिला. आखिरी बार वह फिल्म 'आर्टिकल 370' में दिखाई दिए थे.

VIEW ALL

Read Next Story