नन्हीं 'आनंदी' का 16 साल में बदला पूरा लुक, लेटेस्ट Photos हैं शॉकिंग

अविका गौर

अविका गौर हाल ही में एक फंक्शन में पहुंची थीं, जहां से उनका नया लुक खूब वायरल हो रहा है.

बदला लुक

बालिका वधू में नन्हीं आनंदी का किरदार निभाने वालीं अविका का 26 साल में पूरा लुक बदल चुका है.

फोटोज वायरल

अविका गौर की लेटेस्ट फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं, कुछ लोग एक्ट्रेस के बदले-बदले लुक पर ट्रोल भी कर रहे हैं.

हैवी मेकअप

अविका गौर नई फोटोज में हैवी मेकअप में नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने डार्क आइमेकअप के साथ डार्क लिपशेड कैरी किया है.

शाइनी आउटफिट

हैवी मेकअप के साथ अविका ने हैवी गोल्डन वर्क वाला ब्लेजर कैरी किए दिख रही हैं.

हेयर कलर

अविका गौर का नई फोटोज में हेयर कलर भी बदला हुआ है. कुछ समय पहले तक एक्ट्रेस के बाल ब्लैक कलर के हुआ करते थे.

हुईं ट्रोल

अविका की नई फोटोज पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

क्या कराई सर्जरी?

कुछ लोगों का तो यह भी कहना है कि अविका गौर ने फैशन के चक्कर में सर्जरी करा ली है.

26 है उम्र

बता दें, अविका गौर की उम्र महज 26 साल है.

VIEW ALL

Read Next Story