कोई 33 तो कोई 30, जानें सलमान खान ने खुद से कितनी छोटी एक्ट्रेसेस संग किया काम

रश्मिका मंदाना

28 साल की रश्मिका मंदाना 'सिकंदर' में खुद से 30 साल बड़े सलमान के अपोजिट नजर आएंगी.

सई मांजरेकर

'दबंग 3' की एक्ट्रेस सई मांजरेकर सलमान खान से 33 साल छोटी हैं.

पूजा हेगड़े

'किसी का भाई किसी की जान' की एक्ट्रेस पूजा हेगड़े सलमान खान से 25 साल छोटी हैं.

सोनाक्षी सिन्हा

'दंबग' की हीरोइन सोनाक्षी सिन्हा से सलमान खान 23 साल बड़े हैं.

दिशा पाटनी

फिल्म 'भारत' की एक्ट्रेस दिशा पाटनी और सलमान के बीच 27 साल का फासला है.

स्नेहा उलाल:

'लकी: नो टाइम फोर लव' में नजर आईं स्नेहा उलाल सलमान खान से 22 साल छोटी हैं.

जरीन खान

'वीर' की एक्ट्रेस जरीन खान और सलमान खान के बीच उम्र में 22 साल का फासला है.

कैटरीना कैफ

सलमान खान के साथ कई फिल्मों में रोमांस कर चुकी कैटरीना कैफ एक्टर से 18 साल छोटी हैं.

अनुष्का शर्मा

'सुल्तान' की अनुष्का शर्मा और सलमान खान के बीच 23 साल का फर्क है.

VIEW ALL

Read Next Story