अटेंशन सीकर कहे जाने पर भड़कीं 'वड़ा पाव गर्ल', हेटर्स को दिया मुंहतोड़ जवाब

वड़ा पाव गर्ल

रिएलिटी शो 'बिग बॉस ओटीटी 3' शुरू हो चुका है और सबसे ज्यादा चर्चा 'वड़ा पाव गर्ल' की हो रही है.

चंद्रिका दीक्षित गेरा

इस 'वड़ा पाव गर्ल' का नाम चंद्रिका दीक्षित गेरा है, जो अपनी खूबसूरती के लिए खूब चर्चा बटोर रही हैं.

सलेक्शन पर सवाल

इस शो में चंद्रिका दीक्षित के आने से कई लोग नाराज हैं और उनके सलेक्शन पर सवाल भी उठा रहे हैं.

ड्रामा करने के आरोप

'वड़ा पाव गर्ल' का नाम चंद्रिका दीक्षित पर अंटेशन पाने के लिए ड्रामा करने के आरोप भी लग रहे हैं?

हेटर्स को करारा जवाब

अटेंशन सीकर कहे जाने पर अब 'वड़ा पाव गर्ल' ने हेटर्स को करारा जवाब दे दिया है.

अटेंशन सीकर

चंद्रिका ने कहा, ' अगर मुझे अटेंशन पाने के लिए ड्रामा करना होता, तो मैं दो साल पहले करती.'

ठेली के साथ बिजनेस

'जब मैंने ठेली के साथ अपना बिजनेस शुरू किया था. उस वक्त मुझे पैसों की सख्त जरूरत थी.'

मैं जिंदगी में आगे बढ़ना चाहती हूं

'अगर लोगों को लगता है कि यह प्लान है... तो मैं चाहती हूं कि ऐसा हो, क्योंकि मैं जिंदगी में वाकई आगे बढ़ना चाहती हूं.'

मेरे बारे में काफी कुछ पता चलेगा

'चंद्रिका में बहुत ज्यादा एटीट्यूड है और वह बहुत ज्यादा लड़ती है. शायद जब वे मुझे वहां देखेंगे तो उन्हें मेरे बारे में काफी कुछ पता चलेगा.'

VIEW ALL

Read Next Story