टीवी से रखा एक्टिंग में कदम

ग्रेसी सिंह ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत बड़े पर्दे से नहीं बल्कि टीवी की दुनिया से की थी. शो का नाम था अमानत.

Pooja Chowdhary
Dec 07, 2023

शो के बाद फिल्मों में ली एंट्री

1997 में आए इस शो के बाद उन्होंने रुख किया बड़े पर्दे का और किस्मत से उन्हें वो फिल्म मिली जो ऑस्कर तक पहुंचीं.

लगान से लगी लॉटरी

आमिर खान की लगान में वो लीडिंग लेडी थीं. आमिर के अपोजिट नजर आया ये नया चेहरा तब लोगों को खूब भाया.

मिलने लगे बेस्ट ऑफर

उनकी पहली ही फिल्म जबरदस्त हिट हो गई. इसके बाद भी उनके दोनों हाथों में लड्डू ही रहा. उन्हें अच्छे ऑफर मिले.

संजय दत्त के अपोजिट आईं नजर

लगान की रिलीज के बाद 2003 में उनकी फिल्म मुन्ना भाई एमबीबीएस आई जिसमें वो फिर से छा गईं. इसमें संजय दत्त लीड रोल में थे

गंगाजल में दिखा अलग अंदाज

वहीं बैक टू बैक गंगाजल में अजय देवगन जैसे बड़े स्टार के साथ उन्होंने स्क्रीन शेयर की तो ग्रेसी की फिर तारीफ हुई.

फिर लग गया ग्रहण

लेकिन बैक टू बैक बेहतरीन और सुपरहिट फिल्में देने वालीं ग्रेसी के करियर में फिर भी कुछ कमी सी ही रही.

फ्लॉप का सिलसिला हुआ शुरू

इसकी वजह थी उनकी बैक टू बैक फ्लॉप. जी हां...हिट देने के सिलसिले के बाद फ्लॉप का दौर चल निकला.

एक के बाद एक फ्लॉप

लगातार उनकी जो भी फिल्म आई वो बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली. 2013 तक ये सिलसिला यूं ही चलता रहा.

फिर छोटे पर्दे पर लौटीं

2015 में ग्रेसी ने फिर टीवी पर वापसी की और संतोषी मां नाम के सीरियल में देवी का किरदार निभाया. ये हिट रहा था और ग्रेसी सिंह को पसंद किया गया.

VIEW ALL

Read Next Story