Bollywood Quiz: वो कौन सी फिल्म है जिसमें अनिल कपूर अनपढ़ थे?

Vandana Saini
Apr 05, 2024

अनिल कपूर

67 की उम्र में भी अच्छे-अच्छे एक्टर्स को मात देने वाले अनिल कपूर दशकों से बॉलीवुड से लेकर अपने फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं. उन्होंने दर्जानों फिल्मों में काम किया है.

अनिल कपूर की फिल्म...

अपनी हर एक फिल्म में अनिल कपूर ने अपने दमदार किरदारों से दर्शकों का दिल जीता है, लेकिन क्या आप उस फिल्म के बारे में बता सकते हैं, जिसमें उन्होंने एक अनपढ़ आदमी का किरदार निभाया था, जिसे पढ़ना-लिखना नहीं आता था.

माधुरी दीक्षित

इस फिल्म में अनिल कपूर के साथ माधुरी दीक्षित नजर आई थीं, जो उनको एक मेले में मिली थी. फिल्म में दोनों की जोड़ी को बेहद पसंद किया गया था. फिल्म में दोनों ने पति-पत्नी का किरदार निभाया था.

'धक-धक करने लगा' गाना

इतना ही नहीं, इस फिल्म में माधुरी दीक्षित का एक फेमस गाना 'धक-धक करने लगा' भी फिल्माया गया था और इसके बाद ही उनका नाम 'धक-धक गर्ल' पड़ा था. गाने को खूब पसंद किया गया था.

देती हैं पति का साथ

इस फिल्म में माधुरी दीक्षित अपने पति अनिल कपूर का पूरा साथ निभाती हैं और उनकी सौतेली मां की असलियत उनके सामने लाने की कोशिश करती हैं, जिसमें वो नाकाम भी हो जाती हैं, लेकिन आखिरी में सच सामने आ जाता है.

अरुणा ईरानी

इस फिल्म में अरुणा ईरानी ने अनिल कपूर की सौतेली मां का किरदार निभाया था, जो बेटे के सामने अच्छा बनने की कोशिश करती है, लेकिन पीठ पीछे उसके लिए जहर उगलती है और उसकी संपत्ति हासिल करने की पूरी कोशिश करती है.

बेटे को देती हैं जहर

अनिल कपूर की सौतेली मां उसकी संपत्ति हासिल करने के लिए उनको दूध में जहर मिलाकर दे देती है, जिसके बाद उसको ये एहासास होता है कि उसने गलत कर दिया है और उसको अपनी गलती का एहसास होता है.

अनुपम खेर

इस फिल्म में अनुपम खेर भी मुख्य भूमिका में नजर आए थे. फिल्म में वो अरुणा ईरानी का भाई और अनिल के मामा के किरदार में नजर आए थे, जो एक लालची आदमी होता है और पैसे के लिए कुछ भी कर सकता है.

ये फिल्म है...

यहां हम जिस फिल्म के बारे में बात कर रहे हैं वो है साल 1992 में आई 'बेटा', जिसका निर्देशन इंद्र कुमार ने किया है और नौशीर खटाऊ और कमलेश पांडे ने लिखा गया था. फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला था.

VIEW ALL

Read Next Story